Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर में नियम पुनरीक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाज़ीपुर में नियम पुनरीक्षण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक कार्यकारी सभापति  हरिओम पांडेय की अध्यक्षता में वाराणसी स्थित सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्य श्री आशुतोष सिन्हा, राय धर्मेन्द्र सिंह और डॉ. के.पी. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। जिलाधिकारी अविनाश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने सभी माननीय अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और ओडीओपी के तहत जूट वाल हैंगिंग भेंट कर किया।बैठक में पिछले तीन वर्षों से विधान परिषद के नियम 115, 105, 110 और 111 के अन्तर्गत प्राप्त सूचनाओं, याचिकाओं, प्रश्नों तथा जनप्रतिनिधियों के पत्रों पर की गई कार्यवाही की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्यकारी सभापति श्री पांडेय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें, सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचे तथा विकास कार्यों में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखें।समिति ने राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, खाद्य एवं रसद सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं कार्य प्रगति की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से अपराधियों की ट्रैकिंग, साइबर सेल की कार्यप्रणाली तथा एआई के दुरुपयोग से बचाव के प्रयासों पर विस्तृत जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में जनता दर्शन एवं आईजीआरएस पोर्टल से मिलने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाता है तथा शिकायतकर्ताओं की संतुष्टि का स्तर 70 प्रतिशत तक पहुंचाया गया है, जिस पर समिति ने प्रसन्नता जताई। लोक निर्माण विभाग को खराब सड़कों की मरम्मत और नई सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए गए।समिति ने ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था, सड़क किनारे झाड़ियों की कटाई और औचक निरीक्षण को लेकर भी निर्देश दिए। अंत में समिति ने जनपद के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए अधिकारियों को और बेहतर काम करने की सलाह दी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button