Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर को बड़ी सौगात : मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन की...

गाज़ीपुर को बड़ी सौगात : मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक एमआरआई मशीन की स्थापना

गाज़ीपुर – जनपद के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा, जब मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर में आधुनिक तकनीक से युक्त एमआरआई मशीन का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह सुविधा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित की गई है। एमआरआई के साथ ही विभिन्न रक्त जांच मशीनें भी लगाई गई हैं, जिन पर कुल 15.45 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इस प्रकार पूरी परियोजना पूर्ण होकर जनता को समर्पित की गई।उद्घाटन समारोह में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें श्री योगेश कुमार दीक्षित (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, नॉर्दन रीजन–III), श्री सबहत उमर (उप महाप्रबंधक CSR), श्री राजकुमार (वरिष्ठ उप महाप्रबंधक), श्री आलोक कुमार (मुख्य प्रबंधक) और श्री विवेक कुमार (वरिष्ठ कार्मिकी सचिव) शामिल थे। पावर ग्रिड के कार्यकारी निदेशक और मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर मशीन का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. आनंद मिश्र, उप प्रधानाचार्य डॉ. निरज पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश सिंह समेत अन्य चिकित्सक और स्टाफ उपस्थित रहे।श्री योगेश कुमार दीक्षित ने कहा कि पावर ग्रिड समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को सदैव प्राथमिकता देता है और गाज़ीपुर के लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना उनके लिए गर्व की बात है। वहीं, प्रधानाचार्य डॉ. आनंद मिश्र ने इसे वर्षों पुरानी मांग का पूरा होना बताया। उन्होंने कहा कि अब मरीजों को वाराणसी या अन्य जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी और मेडिकल कॉलेज में पारदर्शी दरों पर एमआरआई जांच उपलब्ध होगी।यह सुविधा गाज़ीपुर की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई देगी और मरीजों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button