गाजीपुर – करंडा थाना क्षेत्र में 19 नवम्बर 2025 की देर शाम पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए जबकि चार अन्य को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। करंडा थाना की सेकंड मोबाइल टीम ग्राम मेदनीपुर के पास गश्त कर रही थी, तभी तेज रफ्तार से जा रही दो संदिग्ध पिकअप और एक मोटरसाइकिल चोचकपुर-जमानिया मार्ग पर दिखाई दीं। पुलिस ने पीछा किया तो वाहन सवार बड़सरा चौकी की ओर तेज़ी से भागने लगे। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक करंडा भी टीम के साथ घेराबंदी में जुट गए।बड़सरा बाईपास पर स्वयं को घिरा देखकर तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें अजीत गौड़ उर्फ़ रिंकू और संदीप गौड़ घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जबकि सर्वजीत गौड़, आकाश यादव, विजय पाल यादव और दीपचंद को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे .315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, दो पिकअप वाहन, छह गोवंश तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की। पकड़े गए मुख्य आरोपी अजीत गौड़ और संदीप गौड़ पर पूर्व में भी संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।














