इंटरनेशनल गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को भारत लाया जा रहा है, जहां उसके पहुंचते ही लंबी कानूनी प्रक्रिया शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, आगमन के बाद सबसे पहले NIA उसकी कस्टडी लेगी। एजेंसी ने अनमोल पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है और वह ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडीकेट केस में वांटेड है। NIA की रिमांड खत्म होने के बाद मामला दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपा जाएगा।
दिल्ली में वसूली व फायरिंग का केस
2023 में दिल्ली के सनलाइट कॉलोनी में करोड़ों की वसूली के लिए अनमोल ने खुद एक बिजनेसमैन को धमकी दी थी। इसके बाद उसके घर के बाहर फायरिंग भी करवाई गई थी। यह केस RK पुरम यूनिट ने दर्ज किया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी अनमोल को पूछताछ के लिए अपनी कस्टडी में लेगी।
मुंबई, पंजाब और राजस्थान पुलिस भी लाइन में
अनमोल के खिलाफ करीब 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
मुंबई पुलिस उसे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में रिमांड पर लेगी। चार्जशीट में पूरा प्लान—शूटर्स से लेकर हथियारों तक—अनमोल द्वारा तैयार बताया गया है।
पंजाब पुलिस उसे सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कस्टडी में लेगी।
राजस्थान पुलिस के पास भी अनमोल के खिलाफ FIR दर्ज है और उस पर वहां 1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
लॉरेंस बिश्नोई का सबसे बड़ा राजदार
अनमोल सिर्फ शूटर या स्थानीय बदमाश नहीं, बल्कि अपने बड़े भाई लॉरेंस बिश्नोई का दाहिना हाथ माना जाता है। उसे क्राइम सिंडिकेट का असली उत्तराधिकारी भी समझा जाता है। अब एजेंसियों के सामने बड़ा सवाल यह है कि अनमोल को किस जेल में रखा जाए—तिहाड़ या उसके भाई की तरह साबरमती जेल में?
लॉरेंस बिश्नोई क्राइम नेटवर्क: 13 राज्यों में फैला साम्राज्य
लॉरेंस गैंग का नेटवर्क दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात तक फैला हुआ है।
इंटरनेशनल कनेक्शन:
कनाडा, अमेरिका, पुर्तगाल, दुबई, अज़रबैजान, फिलीपींस और लंदन तक इसकी पहुंच है।
गैंग का वर्चुअल ऑपरेशन मॉडल:
करीब 1000 सदस्य—शूटर, रैकी करने वाले, सप्लायर, सोशल मीडिया टीम, शेल्टर देने वाले—जो एक-दूसरे की पहचान तक नहीं जानते। पूरा नेटवर्क Signal ऐप और वर्चुअल नंबरों के जरिए चलता है।
गैंगवार: गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा दुश्मन नंबर-1
गोल्डी बराड़ (पंजाब) और रोहित गोदारा (राजस्थान) लॉरेंस–अनमोल गैंग के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी हैं। हाल ही में दुबई में गोदारा ने लॉरेंस गैंग के एक फाइनेंसर की हत्या करवाई, जिससे दोनों गैंगों की दुश्मनी और खुलकर सामने आ गई।
भारत में अनमोल की राह मुश्किल
जब विभिन्न राज्यों की पुलिस रिमांड के बाद अनमोल को जेल भेजा जाएगा, तब सबसे बड़ी चुनौती होगी—उसे किस जेल में रखा जाए?
क्योंकि कई जेलों में प्रतिद्वंद्वी गैंग पहले से मौजूद हैं और अनमोल की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बनेगी।
कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू, पंजाब के फाजिल्का जिले के गांव दूतारावाली का रहने वाला है। 2016 में पढ़ाई के लिए जोधपुर भेजे जाने के बावजूद, वहां उस पर मारपीट और अवैध हथियारों के तीन केस दर्ज हुए।
2016–17 में लॉरेंस गैंग द्वारा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बड़े कारोबारियों से फिरौती मांगने का दौर चला, जिसमें अनमोल भी सक्रिय रूप से शामिल रहा। इसी दौरान वह क्राइम वर्ल्ड में पूरी तरह उतर गया।














