गाजीपुर – जनपद में पुलिस ने बड़े अभियान के तहत अंतरजनपदीय गौ-तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान तीन आरोपी गोली लगने से घायल हो गए। स्वाट टीम, थाना जंगीपुर तथा थाना बिरनो पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 3 अवैध तमंचे .315 बोर, 3 खोखा कारतूस, 2 जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक पिकअप वाहन तथा 6 गोवंश बरामद किए गए।आज देर शाम को अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान थाना बिरनो प्रभारी गश्त पर थे। इस दौरान ग्रीनफील्ड रमदोपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध तेज रफ्तार पिकअप व स्कॉर्पियो गोरखपुर-वाराणसी हाईवे से जंगीपुर की दिशा में जाती दिखी। रोकने का प्रयास करने पर चालक वाहन को तेज गति से भगा ले गए। तुरंत थानाध्यक्ष जंगीपुर और स्वाट टीम को सूचना देकर पीछा किया गया।रसूलाबाद के पास घिरते देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और वाहन मोड़कर पुनः बिरनो की ओर भागने लगे। देवकथिया मोड़ के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जहां बदमाशों ने जानलेवा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन आरोपियों के पैरों में गोली लगी, जिन्हें जिला अस्पताल गाजीपुर भेजा गया। अन्य तीन बदमाश मौके से गिरफ्तार किए गए।घायल/गिरफ्तार आरोपियों में मो. सुहेल खान (गया, बिहार), शशिकांत राणा (चंदौली), रंजीत कुमार (जौनपुर) शामिल हैं, जबकि युवराज कुमार, अजीत यादव व सर्वेस यादव को सुरक्षित गिरफ्तार किया गया।मामले में थाना जंगीपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष बिरनो बालेंद्र कुमार व थानाध्यक्ष जंगीपुर अतुल मिश्रा अपनी-अपनी टीमों के साथ शामिल रहे।














