Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeदिलदारनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया...

दिलदारनगर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गाजीपुर। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिलदारनगर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोमवार 10 नवंबर 2025 को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल ने अपनी टीम के साथ चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी ताजपुर कुर्रा बॉर्डर क्षेत्र से की गई, जहां पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी की पहचान सूरज कुमार पुत्र मनमोहन बिंद, निवासी ग्राम आटडीह, थाना रामगढ़, जनपद कैमुर (भभुआ), बिहार के रूप में हुई, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है।पुलिस ने उसके कब्जे से एक काली रंग की अपाचे आरटीआर 160 सीसी मोटरसाइकिल (इंजन नंबर OE4LG2085341, चेसिस नंबर MD634KE4XG2L39557) बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना दिलदारनगर में मुकदमा संख्या 214/25, धारा 317(2), 317(5), 319(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त से पूछताछ जारी है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सत्येंद्र सिंह चंदेल सहित उनके हमराही शामिल रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button