Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalजर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर तीसरी बार धरना प्रदर्शन

जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर तीसरी बार धरना प्रदर्शन

गाजीपुर। बुजुर्गा मेन मार्ग से जुड़ी मनुवापुर चौकिया बाजार से चौकिया ग्रामीण, औरंगाबाद, खावपुर, कनरी व हरिहरपुर आदि गांवों को जोड़ने वाली सड़क के जर्जर हालात को लेकर ग्रामीणों ने एक बार फिर विरोध प्रदर्शन किया। यह धरना तीसरी बार आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत और निर्माण की मांग उठाई।ग्रामीणों का कहना है कि बीते महीने दो बार बरसात के मौसम में भी उन्होंने इसी सड़क पर धान रोपकर अनोखा प्रदर्शन किया था, परंतु पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व महामंत्री दिनेश सिंह यादव ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ने सड़क सुधार को लेकर कोई कदम नहीं उठाया। खराब सड़क के कारण रोजाना स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यह सड़क कीचड़ और गड्ढों में तब्दील हो जाती है, जिससे दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व संबंधित विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। साथ ही चेताया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो हस्ताक्षर अभियान चलाकर एक व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा।धरने में प्रमुख रूप से राहुल कन्नौजिया, मिथिलेश कुमार, इमरान खान, गुफरान खान, भानू यादव, सुरेंद्र वर्मा, कमलेश कुशवाहा, गुड्डु गुप्ता, प्रदीप कुमार, रंजीत यादव, राजा चौहान, उमेश यादव, रामचंदर बिंद, उपेंद्र राय, मुलायम राम, प्रिंस गुप्ता, महेंद्र यादव, बबलू यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button