Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वरिष्ठ नेता डॉ. रणजीत बिंद...

गाजीपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वरिष्ठ नेता डॉ. रणजीत बिंद को दी श्रद्धांजलि

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय शुक्रवार की देर रात करंडा ब्लॉक के धरवा ग्राम पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष व पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ. रणजीत बिंद के तेरही कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।अजय राय अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पगडंडी मार्ग से डॉ. बिंद के आवास पहुंचे और शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डॉ. रणजीत बिंद कांग्रेस के समर्पित, ईमानदार और जनसेवी कार्यकर्ता थे, जिन्होंने जीवनभर जनता की सेवा और पार्टी के आदर्शों के लिए कार्य किया। उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। अजय राय ने परिवार को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी रहेगी और हर संभव सहयोग देगी।इस मौके पर जिला कोऑर्डिनेटर मनीष मोरोलिया, ओम प्रकाश ओझा, प्रदेश सचिव आनंद राय, जिला अध्यक्ष सुनील राम, शहर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा, एआईसीसी सदस्य रविकांत राय समेत अनेक कांग्रेसजन और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. बिंद के निष्ठावान राजनीतिक जीवन और जनसेवा की भावना को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button