गाज़ीपुर – शादियाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर शमशेर खां गांव में भूमि विवाद को लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर पड़ोसियों ने हथौड़े और फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अहमद खान (55), उनकी पत्नी सबनम खान (50) और बेटी शबा खान (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।पीड़ित साजिद खान ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 नवंबर की सुबह पिता, मां और बहन अपने नए मकान पर पानी डालने गए थे, तभी पुरानी रंजिश को लेकर पड़ोसी रिजवान, कमरान और शाहिद खान ने घेरकर हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी घर में ताला लगाकर फरार हो गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी सभी आरोपी फरार हैं। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है और पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है।














