गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र व उनकी टीम ने मुकदमा संख्या 249/25 धारा 137(2), 65(1), 351(2) बीएनएस व 3/4(2) पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त राजकुमार चौहान पुत्र रामा चौहान निवासी ग्राम चुरामनपुर डिहिया, थाना दुल्लहपुर, जनपद गाजीपुर को चुरामनपुर मोड़ से गिरफ्तार किया। अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। राजकुमार चौहान के विरुद्ध थाना दुल्लहपुर में उपरोक्त धाराओं में मामला पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्र सहित पुलिसकर्मी शामिल रहे।














