दिल्ली, 5 नवंबर 2025 — राजधानी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कड़े आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल का राजनीतिक “DNA” अराजकता, झूठ और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है। सचदेवा ने दावा किया कि दिल्लीवासी अब केजरीवाल और उनकी पार्टी की असलियत समझ चुके हैं।
सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आंदा हज़ारे के नाम लेकर राजनीति में आए थे, पर आज दिल्ली के लोग देख चुके हैं कि पिछले दस वर्षों में केजरीवाल ने दिल्ली को विकास से वंचित रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने संसाधनों का दुरुपयोग कर न सिर्फ़ स्थानीय हितों से समझौता किया बल्कि इन संसाधनों का राजनीतिक उपयोग कर अन्य राज्यों में अपने पंख फैलाए।
मुख्य आरोप और आंकड़े
सचदेवा ने यमुना सफाई के लिए खर्च बताये गए 6,500 करोड़ रुपए और दिल्ली जल बोर्ड से जुड़ी 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की रकम को लेकर सवाल उठाया और कहा कि इन पैसों का हिसाब जनता के सामने नहीं है। उन्होंने कहा कि ये रकम अज्ञात दिशा में गई और दिल्ली के विकास कार्यों पर असर पड़ा।
चुनावी मामलों पर गंभीर बातें
बीजेपी अध्यक्ष ने यह भी आरोप लगाया कि AAP नेताओं ने विभिन्न इलाकों में पटरियों पर घर दिखाकर वोट पंजीकरण करवाए और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में छोटे फ्लैटों में असंगत संख्या में मतदाता दर्ज कराए गए — जिनकी शिकायत बीजेपी ने निर्वाचन आयोग तक पहुँचाई थी और कुछ वीडियो भी सार्वजनिक किए थे, जिससे पार्टी को एक्सपोज़ किया गया।
मोहल्ला क्लीनिक पर भी सवाल
सचदेवा ने कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों के नाम पर बड़े स्तर पर घोटाले हुए और ये केंद्र सरकार के संसाधनों का दुरुपयोग बन गए। उनके अनुसार, मोहल्ला क्लीनिक कई मामलों में भ्रष्टाचार और पार्टी स्वयंसेवकों के व्यक्तिगत फ़ायदे का माध्यम बने।
सकारात्मक विपक्ष की अपील
उन्होंने AAP से अपील की कि पार्टी भ्रम और भ्रष्टाचार की राजनीति छोड़कर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाए; अन्यथा, उनका कहना था, वह दिन दूर नहीं जब AAP दिल्ली की राजनीति से खत्म हो जाएगी।














