Sunday, October 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeशॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग, चावल जलकर राख, चालक...

शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी भीषण आग, चावल जलकर राख, चालक की हालत गंभीर

गाजीपुर। रामपुर माझां थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी कृष्ण चन्द्र गुप्ता (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय रामजन्म गुप्ता नगरा बलिया से ट्रक पर चावल लादकर गोहाटी, असम जा रहे थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की रात करीब 10 बजे बिहार राज्य के किशनगंज जनपद में हाइवे पर एक ढाबे पर भोजन करने के बाद वे आगे बढ़े। लगभग 200 मीटर की दूरी तय करने के बाद अचानक ट्रक में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।आग लगते ही चालक ने ट्रक को किनारे लगाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही क्षणों में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस हादसे में कृष्ण चन्द्र गुप्ता का सिर, चेहरा व शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस गए। ट्रक में लदा चावल और अन्य सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाने की कोशिश की और घायल चालक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति का निरीक्षण किया। चिकित्सकों के अनुसार, चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button