गाजीपुर – खानपुर थाना क्षेत्र के बिहारीगंज रेलवे क्रॉसिंग पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में अनिल यादव (35) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोपालापुर निवासी अनिल यादव अपनी मैजिक गाड़ी छोड़कर बिहारीगंज बाजार की ओर जा रहे थे। उस समय रेलवे फाटक बंद था, लेकिन उन्होंने फाटक के नीचे से होकर रेल लाइन पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान जौनपुर से औड़िहार की ओर जा रही डीएमयू ट्रेन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। ट्रेन की रफ्तार तेज होने के कारण अनिल का शरीर कटकर कई टुकड़ों में बंट गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। अनिल की पत्नी प्रियंका का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि मां रजना देवी बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गईं। अनिल दो बच्चों के पिता थे—पांच साल की बेटी और तीन साल का बेटा। वह मैजिक चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आसपास के दुकानदारों ने अनिल को रोकने की कोशिश की थी, लेकिन उन्होंने किसी की बात नहीं मानी और अपनी जान गंवा बैठे। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है।














