Sunday, October 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalछठ पर्व की संध्या पर शेखपुर में भव्य बिरहा महोत्सव, सुधीर लाल...

छठ पर्व की संध्या पर शेखपुर में भव्य बिरहा महोत्सव, सुधीर लाल यादव और मुस्कान चंचल आमने-सामने

गाज़ीपुर – जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में छठ पर्व के अवसर पर सोमवार शाम को भव्य बिरहा कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि मंगई नदी के किनारे हनुमान मंदिर परिसर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बिरहा का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में कैमूर (बिहार) के प्रसिद्ध बिरहा गायक सुधीर लाल यादव और प्रतापगढ़ की मशहूर गायिका मुस्कान चंचल आमने-सामने होंगे। श्रोताओं के लिए बैठने, जलपान और अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालु और दर्शक आनंदपूर्वक कार्यक्रम का आनंद उठा सकें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button