पटना/हाजीपुर। बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है और इसी बीच राज्य के पूर्व मंत्री व लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक बड़ा बयान देकर सियासी हलचल बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में वापसी से बेहतर मौत को चुनना पसंद करेंगे।
तेज प्रताप यादव ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि उन्होंने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) बनाई है और इस बार के चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। यह वही सीट है, जहां से उन्होंने 2015 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा में प्रवेश किया था।
‘सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद मिले’
तेज प्रताप ने कहा, “मैं सत्ता का भूखा नहीं हूं। मेरे लिए सिद्धांत और आत्मसम्मान सर्वोपरि हैं। जनता की सेवा करना ही मेरा उद्देश्य है और मैं पूरी ईमानदारी से ऐसा करता हूं। मुझे जनता का प्यार और भरोसा दोनों हासिल है।”
महागठबंधन के मुख्यमंत्री चेहरे तेजस्वी यादव पर अप्रत्यक्ष टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “सत्ता उसी को मिलती है जिसे जनता का आशीर्वाद प्राप्त होता है।”
‘काफी समय से माता-पिता से बात नहीं हुई, लेकिन आशीर्वाद मेरे साथ है’
नामांकन के दौरान दादी मरिचिया देवी की तस्वीर लगाने को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि उनके ही आशीर्वाद से पिता लालू प्रसाद यादव राजनीति में आगे बढ़े थे।
पारिवारिक संबंधों पर उन्होंने कहा, “काफी समय से माता-पिता से बात नहीं हुई है, लेकिन मैं जानता हूं कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है। तेजस्वी मेरा छोटा भाई है — उस पर मेरा आशीर्वाद हमेशा रहेगा, मैं उस पर सुदर्शन चक्र नहीं चला सकता।”
महुआ से फिर मैदान में, मौजूदा विधायक को नहीं मानते चुनौती
महुआ सीट से दोबारा चुनाव लड़ने पर तेज प्रताप ने कहा कि वह राजनीति में आने से पहले से ही इस क्षेत्र से जुड़े रहे हैं।
उन्होंने कहा, “जब मैं विधायक था, तब लोगों की समस्याएं सुनी जाती थीं और समाधान किया जाता था। अब लोग कहते हैं कि उनकी बात कोई नहीं सुनता। मौजूदा विधायक मुकेश रौशन मेरे लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं।”
एनडीए पर सीधा हमला
एनडीए पर निशाना साधते हुए तेज प्रताप ने कहा कि जनता अब भाजपा और संघ की नापाक साजिशों में नहीं फंसने वाली है।
उन्होंने कहा, “राजनीति में घोषणाएं होती रहती हैं, लेकिन अंत में सत्ता उसी के पास जाती है जिसे जनता का सच्चा आशीर्वाद मिलता है।”














