बेगूसराय। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के बेगूसराय में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार ने जंगलराज से सुशासन की यात्रा तय की है, अब समय है राज्य को समृद्धि और विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जाने का।
उन्होंने कहा,
“जंगलराज के नेताओं ने केवल अपने परिवारों की चिंता की, जबकि बिहार के युवाओं का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया। हमने बिहार को अराजकता से निकालकर स्थिरता और विकास की दिशा दी है।”
पीएम मोदी ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने हमेशा मोदी पर भरोसा और नीतीश कुमार पर आशीर्वाद बरसाया है। उन्होंने कहा, “NDA के प्रति आपका यही प्यार और विश्वास बिहार को विकास के नए दौर में प्रवेश करा रहा है।”
“फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन”
बेगूसराय की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां का माहौल नए उत्साह और उम्मीद से भरा हुआ है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक जनसभा नहीं, बल्कि बिहार के सपनों और नए संकल्पों का मेला है। आज बेगूसराय की धरती नौजवानों के जोश और बहनों-बेटियों के आशीर्वाद से गूंज रही है। इस सभा से पूरे बिहार को एक संदेश जा रहा है — फिर एक बार NDA सरकार, फिर एक बार सुशासन की सरकार।”
बिहार में फिर से NDA की सरकार बनाने के लिए जनता-जनार्दन खुद चुनावी मैदान में उतर चुकी है। बेगूसराय में भारी संख्या में आशीर्वाद देने आए परिवारजनों को मैं सिर झुकाकर प्रणाम करता हूं। https://t.co/RfqXvnZKEp
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की लोकगायिका शारदा सिन्हा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “जब छठी मईया की पूजा की बात आती है, तो शारदा सिन्हा जी को याद करना स्वाभाविक है। वे बेगूसराय की बहू थीं। हमारी सरकार को उन्हें पहले पद्म भूषण और इस वर्ष पद्म विभूषण से सम्मानित करने का सौभाग्य मिला। अब भले ही वे हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके अमर गीत सदैव गूंजते रहेंगे।”
“छठ मईया का आशीर्वाद बिहार पर बना रहे”
पीएम मोदी ने कहा कि छठ महापर्व के इस शुभ अवसर पर बिहारवासियों से मिलना उनके लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा, “मेरी कामना है कि छठी मईया का आशीर्वाद बिहार पर और हम सभी पर इसी तरह बना रहे।”
उन्होंने आत्मविश्वास जताया कि इस बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA बिहार में अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा।














