गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना शादियाबाद पुलिस टीम ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक शिव प्रसाद पाण्डेय व कांस्टेबल रामअवतार की टीम ने अभियुक्त चन्दन कुमार पुत्र कांस्टेबल विमलेश सरोज को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध भादंवि की धारा 137(2), 87, 65(1) तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5(L)/6 से संबंधित मुकदमा पंजीकृत था।यह गिरफ्तारी मुकदमा संख्या 207/25 से संबंधित है, जिसमें पीड़ित पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस टीम ने आरोपी को उसके निवास ग्राम मलिकपुरा थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।