गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बहरियाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान उदंती नदी पुल के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान इरफान उर्फ अरमान पुत्र असलम अंसारी, निवासी आराजी कस्बा स्वाद, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर, उम्र लगभग 19 वर्ष के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक नाजायज देशी तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस तथा एक चोरी की मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर बरामद की, जिस पर गलत नंबर प्लेट (UP61AQ8881) लगी थी, जबकि सही नंबर UP35AZ4372 पाया गया।जांच में पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में थाना सैदपुर में मुकदमा संख्या 182/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध थाना बहरियाबाद में मुकदमा संख्या 183/2025, धारा 317(2)/319(2)/318(4)/336(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की।