गाजीपुर, – जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत करंडा और बिरनो थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।जानकारी के अनुसार, मिशन शक्ति 5.0 के तहत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में थानाध्यक्ष करंडा शैलेन्द्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ ब्राह्मणपूरा गांव में हाल ही में गोली चलाने वाले अपराधियों की तलाश में थे। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह करंडा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणपूरा गांव में हमलावरों ने घर में घुसकर गोलियां चलाई थीं। इस हमले में अमितेश मिश्रा बाल-बाल बच गए, जबकि उनके भाई राजेश मिश्रा की पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अमितेश मिश्रा इस मामले में गवाह हैं।इसी घटना के आरोपितों की तलाश में पुलिस सुसुंडी (थाना नोनहरा क्षेत्र) ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे पर गश्त कर रही थी, तभी एक युवक ने पुलिस टीम को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी और बिरनो की ओर भागने लगा। सूचना पर थाना बिरनो की टीम भी मौके पर पहुंची।ग्राम रामदोपुर मच्छर ताली के पास पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी ने दोबारा पुलिस पर फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश अनीश उर्फ रईस यादव (19 वर्ष), पुत्र विंध्याचल यादव, निवासी ग्राम मानिकपुर कोटे थाना करंडा के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को सीएचसी बिरनो भेजा गया।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मुठभेड़ में थानाध्यक्ष करंडा शैलेन्द्र प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष बिरनो बालेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम शामिल रही।