गाजीपुर। अपराधियों पर शिकंजा कसने में जुटी कोतवाली पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने वाले वांछित आरोपी रविन्द्र नाथ गुप्ता को पुलिस ने बिलाइचिया मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 781/2025 धारा 191(2), 69, 352, 351(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज था।
थाना कोतवाली पुलिस को काफी समय से उसकी तलाश थी। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी रविन्द्र नाथ गुप्ता, पुत्र सीताराम गुप्ता, निवासी कटैला थाना जंगीपुर, गाजीपुर का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा संख्या 528/2025 धारा 352, 351(3) बीएनएस थाना कोतवाली तथा मुकदमा संख्या 207/2021 धारा 323, 504, 506 भादवि और 3(1)(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना जंगीपुर शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार आरोपी युवतियों को शादी का झांसा देकर उनका शोषण करता था और फिर फरार हो जाता था। कोतवाली पुलिस की सक्रियता से आरोपी को पकड़ा जा सका। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद अन्य मामलों में भी उसकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।