गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) वैभव कृष्ण और पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से थाना भुड़कुड़ा क्षेत्र स्थित श्री महंत रामाश्रय दास पी.जी. कॉलेज का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा हथियाराम मठ परिसर में सुरक्षा इंतजामों का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और कर्मियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली और किसी भी प्रकार की चूक न होने के निर्देश दिए।डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रहेगी। सभी अधिकारियों को सतर्क रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है। एसपी डॉ. ईरज राजा ने भी पुलिस बल को सक्रिय रहने और हर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा सहित अन्य अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन पर किसी प्रकार की असुविधा न हो।