गाजीपुर। अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार 05 अक्टूबर 2025 को चौकी प्रभारी सेवराई उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मनिया रोड स्थित परिमन शाह पोखरा के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया। पूछताछ और तलाशी में पहले अभियुक्त लालू चौहान पुत्र राम प्रवेश चौहान निवासी नुवावं, कैमूर (बिहार) के पास से एक देशी रिवाल्वर और दो जिंदा कारतूस (.32 बोर) बरामद हुए। वहीं, दूसरे अभियुक्त जमील फारूकी पुत्र फिरोज फारूकी निवासी अखलासपुर, भभुआ (कैमूर) के पास से बिना नम्बर की काली-सफेद पैसन प्रो मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो चोरी की पाई गई।पुलिस ने दोनों के विरुद्ध थाना गहमर में मु0अ0सं0 214/2025 धारा 317(2), 317(5) BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी व बरामदगी में चौकी प्रभारी विपिन कुमार सिंह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।