Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedस्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गाज़ीपुर में वृहद सफाई कार्यक्रम

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गाज़ीपुर में वृहद सफाई कार्यक्रम

गाज़ीपुर। जिला गंगा समिति के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 के अंतर्गत सोमवार को जनपद के बड़ा महादेवा गंगा घाट पर वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर राधिका देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।गौरतलब है कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान को इस बार स्वच्छोत्सव नाम दिया गया है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने प्रतिभाग किया। उन्होंने घाट परिसर में फैले फूल-माला, प्लास्टिक और अन्य कचरे को स्वयं साफ किया तथा उपस्थित युवाओं को मां गंगा की स्वच्छता की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में सपना सिंह ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक सामुदायिक उत्सव है जो लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और उत्तरदायी बनाता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमें अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा तभी समाज और पर्यावरण को स्वस्थ बनाए रखा जा सकता है। साथ ही, एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत उन्होंने बड़ा महादेवा मंदिर प्रांगण में हरसिंगार का पौधा भी रोपित किया।इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह अभियान नागरिकों को स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिज्ञा को नवीनीकृत करने का अवसर प्रदान करता है।अभियान में रागिनी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य जीजीआईसी), उपेन्द्र वर्मा (उप क्षेत्रीय वन अधिकारी), वन दरोगा शुभम राय, सुरेंद्र यादव, चंद्रशेखर, वेंकटेश सिंह, सुजीत सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button