गाज़ीपुर – मरदह स्थित पचोतर नेशनल इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को नवनिर्वाचित प्रबंध समिति का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि विशाल सिंह चंचल, एम.एल.सी., और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख बिरनो राजन सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित और पुष्पांजलि अर्पित कर की। इसके बाद निर्वतमान प्रबंधक स्व. योगेश चंद्र सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
नवनिर्वाचित समिति:
अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय, प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंह, उप प्रबंधक स्वामीनाथ सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह और सदस्य छोटेधारी सिंह, ओमप्रकाश सिंह, दयानंद तिवारी, योगेन्द्र नाथ सिंह, सुभाष सिंह, विनय प्रताप सिंह व राजेश प्रसाद शामिल हैं। सभी ने प्रबंध समिति नियमावली और इंटरमीडिएट एक्ट की धारा 1912 का पालन करने की शपथ ली।
मुख्य अतिथि का संदेश:
विशाल सिंह चंचल ने कहा कि शिक्षा हर व्यक्ति के लिए अमूल्य धरोहर है। उन्होंने छात्रों को देश के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षकों व प्रबंध समिति से बेहतर समन्वय बनाकर शिक्षण प्रणाली को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
सम्मान एवं उपस्थिति:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण, बुके, अंगवस्त्रम् और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। ईट निर्माता समिति के जिला महामंत्री लल्लन सिंह, पूर्व प्रमुख विजय सिंह यादव, प्रधान संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।














