गाजीपुर – आचार्य नरेंद्र देव इंटर कॉलेज, साधापुर, गाजीपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय विंध्याचल राय की 43वीं पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनता, अध्यापकगण और छात्र-छात्राओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय के प्रबंधक एवं एआईसीसी सदस्य श्री रविकांत राय ने प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर स्वर्गीय राय के सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विंध्याचल राय का राजनीतिक सफर लंबा और चुनौतियों से भरा था और उन्होंने विधान परिषद सदस्य के रूप में जिला आजमगढ़ एवं गाजीपुर की जनता का सफल नेतृत्व किया।श्री रविकांत राय ने कहा कि स्वर्गीय राय एक ईमानदार, चरित्रवान और समाज के प्रति उत्तरदायी नेता थे, जिन्हें आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। उन्होंने युवाओं और छात्रों से उनके आदर्शों से सीख लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय कल्पनाथ राय ने उनके सम्मान में महडौर में 33 केवी का विद्युत सब स्टेशन स्थापित किया, जिससे सैकड़ों गांवों को बिजली उपलब्ध हुई।इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रधानाचार्य श्री रवि प्रकाश राय, श्री अमित कुमार राय, श्री जितेंद्र राय, श्री राधेश्याम यादव, श्री राणा प्रताप, श्री ललित मोहन मिश्रा, श्री ईश्वर चंद्र राम, श्री अवनीश त्रिपाठी, श्री प्रवीण कुमार, श्री प्रेम प्रकाश राय, श्री किसलय राय, श्री परमेंद्र यादव, श्री दीनदयाल, श्री विपिन कुमार राय, श्री पुनीत कुमार राय, श्री मोहन राय, श्रीमती प्रतिभा देवी, जितेंद्र खरवार एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएँ शामिल थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्री रवि प्रकाश राय ने की।














