गाजीपुर – थाना खानपुर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बहेरी डगरा के पास से चार अभियुक्तों को दो बोलेरो वाहनों सहित गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान चन्दन पुत्र स्व. बाकेलाल, रामसकल पुत्र स्व. बाकेलाल, संजय पुत्र स्व. पन्नालाल और पंकज पुत्र स्व. बाकेलाल के रूप में हुई है।पुलिस ने तलाशी के दौरान दोनों बोलेरो वाहनों (संख्या WB 40 AM 5600 और WB 40 AK 7205) से चोरी के 213.5 किलो ताँबे के तार और 65.30 किलो एल्युमिनियम के तार बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।इस कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष खानपुर शैलेन्द्र प्रताप सिंह तथा उपनिरीक्षक कमल भूषण राय ने हमराह पुलिस बल के साथ किया। पुलिस ने इस बरामदगी के आधार पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0- 224/25 धारा 317(2)/317(4)/317(5) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।