Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: चालक को झपकी आने से बस ट्रेलर से टकराई, आधा दर्जन...

गाजीपुर: चालक को झपकी आने से बस ट्रेलर से टकराई, आधा दर्जन यात्री घायल

गाजीपुर  – बिरनो थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से वाराणसी जा रही गोरखपुर-वाराणसी डिपो की रोडवेज बस क्यामपुर टोल प्लाजा के पास खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में बस चालक सहित लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।बस चालक शादाब अली ने बताया कि यात्रा के दौरान अचानक उन्हें झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में बस सीधी जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में घायल यात्रियों में आशुतोष तिवारी (निवासी संत कबीर नगर), श्याम गिरी (निवासी बलिया) और सोमनाथ (निवासी महाराजगंज) शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य यात्रियों को भी चोटें आई हैं।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिरनो थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।इस घटना की पुष्टि करते हुए बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का उपचार जारी है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस और ट्रेलर को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य करा दिया है

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button