गाजीपुर । बुधवार को विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बिरनो क्षेत्र के खरगपुर निवासी वर्तमान प्रधान सचिंद्र नाथ सिंह उर्फ लल्लन सिंह के आवास पर पहुंच कर पुर्व में दिवंगत हुए उनके पिता और लोक तंत्र सेनानी रहे स्व बाल्मिकी सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस मौके पर उन्होने कहा कि 1957 मे भारतीय जनसंघ से जुड़कर भारतीय जनता पार्टी की राजनीति के साथ अन्य तमाम आंदोलनो मे नेतृत्व कर्ता की भूमिका अदा करने वाले , श्रद्धेय लोकतंत्र सेनानी बाल्मीकि सिंह पार्टी के साथ साथ देश के लिए भी संघर्षों के भी साथी रहे ऐसे महान पुरुष के चरणों में शीश नवाकर प्रणाम करने का अवसर बार बार नहीं मिलता है ।
बता दें कि बाल्मीकि सिंह ने राजकीय सिटी इंटर कालेज मे अध्ययन के दौरान 1955 में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़कर 1957 में भारतीय जन संघ से राजनीति मे आए जहां आपात काल से लगायत रामजन्म भूमि से जुड़े सभी आंदोलनो मे सक्रिय भूमिका का उन्होने निर्वहन किया। तथा 1961 से 2014 तक साइकिल से पांचजन्य पत्रिका का जिले के कोने कोने तक वितरण कर राष्ट्रीयता का संदेश देने का भी उन्होने काम किया था। इस मौके पर बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह,युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह, अजित सिंह, गुड्डू गुप्ता, प्रमोद सिंह, अमित सिंह, अंशु सिंह, दुर्गविजय राजभर ,डाक्टर जैनुल सहित मौजुद क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
