गाजीपुर – बिरनो विकास खण्ड सभागार में मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी (बीडीओ) कौश्तुंभ मणि पाठक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में 17 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा और स्वच्छता पखवाड़ा की रूपरेखा पर चर्चा की गई। इस दौरान बीडीओ ने सभी ग्राम पंचायत सचिवों और सफाई कर्मियों को निर्देशित किया कि गांवों में स्वच्छता अभियान को पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में विशेष स्थान चिन्हित कर वहां सफाई अभियान चलाया जाए, ताकि स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंच सके।बीडीओ ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी की ओर से लापरवाही पाई जाती है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी सचिवों को यह भी निर्देश दिया कि अभियान के दौरान आम जनता को भी जागरूक किया जाए और स्वच्छता को आदत बनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
इस मौके पर सचिव जयप्रकाश राम, गोपाल सिंह, मुलायम यादव सहित अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सभी ने संकल्प लिया कि निर्धारित अवधि में गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य किया जाएगा। इससे ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मक संदेश जाएगा और गांवों का वातावरण स्वच्छ बनेगा।