गाजीपुर। बाराचवर थाना क्षेत्र के दहेन्दू गांव निवासी किसान सियाराम सिंह शनिवार दोपहर बरेसर बाजार से यूरिया खाद लेकर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खास बरेसर गांव के समीप चार हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। हमलावरों ने गमछे से चेहरा ढक रखा था। रोकते ही उन्होंने हॉकी और डंडों से सियाराम सिंह पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।सियाराम सिंह के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। हमले के दौरान एक हमलावर का गमछा हटने से उसकी पहचान हो गई। वहीं, सियाराम सिंह के गले से सोने की चेन भी गायब हो गई। सूचना पाकर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पीड़ित किसान ने थाने में एक नामजद और तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है। प्रभारी एसओ रुस्तम अली खान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।