Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeघूस लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार, 13 हजार की रिश्वत बरामद

घूस लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार, 13 हजार की रिश्वत बरामद

घूस लेते संविदा कर्मी गिरफ्तार, 13 हजार की रिश्वत बरामद

 

गाजीपुर। विद्युत विभाग में तैनात संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर वसीम अहमद को एसओजी टीम ने शनिवार को रौजा इलाके से 13 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी उपभोक्ता को विद्युत मीटर में खामी और गलत कनेक्शन का हवाला देकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहा था।बभनौली देवचंदपुर निवासी पीड़ित आशुतोष दुबे ने रामपुर मांझा थाने में तहरीर दी कि विजिलेंस टीम उनके घर जांच को आई थी। बाद में वसीम अहमद ने उन्हें फोन कर कार्यालय बुलाया और समझौते के नाम पर रिश्वत मांगी। शुक्रवार को छुट्टी के कारण कार्यालय बंद था, जिसके बाद आरोपी ने रौजा में बुलाया।सूचना पर एसओजी टीम पहले से ही तैयार थी। जैसे ही पीड़ित ने 13 हजार रुपये दिए, टीम ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से घूस की रकम बरामद कर ली गई है। एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरोपी संविदाकर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button