गाजीपुर, – अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने आज बड़ी सफलता हासिल की। प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नागर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 5 वांछित वारंटियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम और पते –
1. अमीन मल्लाह पुत्र रामलखन, उम्र 59 वर्ष2. जवाहिर मल्लाह पुत्र रामलखन मल्लाह, उम्र 58 वर्ष,3. नारद मल्लाह पुत्र रामलखन मल्लाह, उम्र 50 वर्ष,4. धरीक्षन मल्लाह पुत्र हनुमान मल्लाह, उम्र 52 वर्ष(सभी निवासी – ग्राम शाहनिन्दा, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर)
5. कृष्णानन्द पुत्र सुरेश खरवार, उम्र 45 वर्ष(निवासी – ग्राम अहिरौली, थाना मुहम्मदाबाद, जनपद गाजीपुर)
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी –प्रभारी निरीक्षक श्री राम सजन नागर, थाना मुहम्मदाबाद,उप निरीक्षक श्री ईश्वरचन्द त्रिपाठी, थाना मुहम्मदाबाद