गाजीपुर – करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के जमालचक गांव में सोमवार सुबह रुपये के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई। इस घटना में दो पुरुष व दो महिलाएं घायल हो गए। पुलिस ने मौके से तीन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है।नसीरपुर कला गांव निवासी मंगला प्रसाद बिंद और शिवनाथ बिंद का करीब 65,000 रुपये जमालचक गांव के राहुल यादव के यहां बकाया था। कई बार रुपये मांगने पर विवाद होता रहा। सोमवार सुबह मंगला प्रसाद, शिवनाथ, मोनू कुमार, तारकेश्वर, अशोक और बालेश्वर तीन बाइकों पर सवार होकर राहुल यादव के घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।इस हमले में राहुल यादव, उमेश यादव, सुषमा यादव और अनीता यादव घायल हो गए। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो हमलावर घिरते देख मौके से भाग निकले, लेकिन तीन बाइक वहीं छोड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे मंगला बिंद, शिवनाथ बिंद और तारकेश्वर बिंद को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया।थानाध्यक्ष राजू दिवाकर ने बताया कि मामला दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए बाराचवर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।














