गाजीपुर: जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर जनपद में उर्वरक विक्रेताओं के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। उप कृषि निदेशक द्वारा मुहम्मदाबाद व जिला कृषि अधिकारी द्वारा सैदपुर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मेसर्स त्रयंबकेश्वर ट्रेडर्स, शिवशक्ति ट्रेडर्स, किसान कृषि केन्द्र व हरिओम फर्टिलाइजर, मुहम्मदाबाद में स्टाक व बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड में अनियमितताएं पाई गईं। कई विक्रेताओं ने पुराने रजिस्टर प्रस्तुत नहीं किए, मोबाइल नंबर और रकबा अंकित नहीं था। कुछ स्थानों पर स्टाक व रेट बोर्ड ब्लैंक पाए गए।इन अनियमितताओं के चलते उप कृषि निदेशक की संस्तुति पर संबंधित विक्रेताओं के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए उर्वरक लाइसेंस निलंबित कर दिए गए। साथ ही जिला कृषि अधिकारी ने मेसर्स खुशबु फर्टिलाइजर, किसान खाद भंडार व बालाजी खाद भंडार के लाइसेंस भी निलंबित कर दिए। जिले में थोक, फुटकर व सहकारी उर्वरक विक्रेताओं की व्यापक जांच जारी है।