गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।समीक्षा के दौरान सीएचसी गोड़उर के बी0पी0एम0 तथा सीएचसी भदौरा एवं गोड़उर के बी0ए0एम0 के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उनके वेतन पर रोक लगाने और स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी एम0ओ0वाई0सी0 को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के मरीजों की जानकारी अवश्य रखें और किसी भी प्रकार का भुगतान लंबित न रहने दें। टीबी मरीजों को केवल सरकारी दवाएं ही देने और जांच हेतु प्रेरित करने के भी निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी मरीज को बाहर की दवा न दी जाए।आशा कार्यकर्ताओं का भुगतान समय से सुनिश्चित करने और सभी एमओवाईसी को तहसील स्तर पर बीएचएनडी की नियमित बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी का नियमित संचालन तथा सीएचओ व एनएम की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने को कहा गया।जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने, उन्हें निःशुल्क भोजन, दवा, ड्रॉप बैक सुविधा उपलब्ध कराने और 48 घंटे तक अस्पताल में रोके जाने के निर्देश भी दिए।बैठक में ओपीडी और आईपीडी की स्थिति, एफआरयू, आरबीएसके कार्यक्रम, दृष्टिहीनता निवारण, एम्बुलेंस सेवाएं, वेक्टर जनित रोग नियंत्रण, ई-कवच, आभा आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, जन्म-मृत्यु पंजीयन, टीकाकरण, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, मातृत्व मृत्यु दर, परिवार कल्याण कार्यक्रम सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।