नोएडा, सेक्टर-40 स्थित श्री साई मंदिर में बुधवार को भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, उल्लास और आध्यात्मिक उमंग के साथ मनाया गया। पूरा मंदिर परिसर भव्य सजावट से जगमगा उठा — दीवारों को रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित किया गया, वहीं फलों और आकर्षक विद्युत-दीपों से वातावरण को अनुपम सौंदर्य प्रदान किया गया।
बच्चों ने की लीलाओं की प्रस्तुति
पूजा-अर्चना के उपरांत शाम 7:30 बजे से साई विद्या निकेतन विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल और यौवन लीलाओं का मनमोहक मंचन प्रस्तुत किया। बाल गोपाल की माखन-चोरी, कालिया नाग दमन और रासलीला के दृश्यों ने उपस्थित भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। दर्शकों ने बच्चों की कला और उनके समर्पण को भरपूर सराहा।
भजनों की गूंज से गूंजा मंदिर
रात्रि 8:30 बजे से 11:30 बजे तक साई भजन मंडली द्वारा श्रीकृष्ण और साईं भक्ति से ओतप्रोत संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई। मधुर स्वर और कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया। उपस्थित भक्त भी तालियों और झूमते कदमों के साथ भक्ति में डूब गए।
मध्यरात्रि में ‘कन्हैया’ का जन्म
जैसे ही घड़ी की सुइयाँ रात्रि 12 बजे पर पहुँचीं, मंदिर प्रांगण “नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के उद्घोष से गूंज उठा। महाआरती संपन्न हुई और श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का उल्लास चरम पर पहुँच गया। इस अवसर पर मिश्री-माखन, फलों और प्रसाद का वितरण किया गया।
गीता का दिव्य संदेश
कार्यक्रम के बीच श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ भी हुआ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण का यह दिव्य उपदेश विशेष रूप से स्मरण किया गया—
“यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत।
अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम्॥” (गीता 4.7)
अर्थात — “हे भारत! जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं स्वयं अवतार लेकर इस धरती पर प्रकट होता हूँ।”
यह संदेश पूरे आयोजन की आत्मा रहा, जिसने भक्तों को धर्म, सत्य और कर्तव्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी।
नोएडा सेक्टर-40 श्री साई मंदिर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई #श्रीकृष्णजन्माष्टमी
बच्चों ने प्रस्तुत की मनमोहक लीलाएँ, भजन मंडली ने भजनों से बाँधा समां।
रात 12 बजे धूमधाम से हुआ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, प्रसाद वितरण से भक्त भावविभोर। #Noida #Janmashtami2025 #Bhakti pic.twitter.com/RwAnTsB8xk
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) August 18, 2025
भक्तों की भारी भीड़, समिति का सराहनीय आयोजन
मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हर कोई श्रीकृष्ण जन्म के इस पावन क्षण का साक्षी बनने के लिए आतुर दिखाई दिया। कार्यक्रम के संयोजक समिति के कोषाध्यक्ष ब्रिज लाल गर्ग रहे। इस अवसर पर श्री साई समिति के महासचिव देव राज गोयल, सह सचिव श्रीमती रेनू फोतेदार, सदस्य सुनील भान, विद्यालय प्रभारी ए.एम. त्रिपाठी, श्रीमती विनीता सक्सेना, विद्यालय की प्रधानाचार्या और शिक्षिकाएं भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
भक्ति, आनंद और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस आयोजन ने न केवल श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण की दिव्य लीलाओं का स्मरण कराया, बल्कि जीवन में धर्म, प्रेम और सेवा के महत्व को भी उजागर किया।