Thursday, August 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeजन्मदिन को बनाया सेवा का पर्व: रक्तदान कर वृद्धाश्रम में बाँटे फल

जन्मदिन को बनाया सेवा का पर्व: रक्तदान कर वृद्धाश्रम में बाँटे फल

गाजीपुर। लोकप्रिय समाजसेवी अजीत कुमार बिंद ने अपने जन्मदिन को समाजसेवा का माध्यम बनाकर एक मिसाल पेश की। उन्होंने इस खास दिन को केवल जश्न तक सीमित न रखते हुए, मानवता की सेवा में समर्पित किया।अजीत बिंद ने सुबह मेडिकल कॉलेज पहुँचकर रक्तदान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा, “जन्मदिन तभी सार्थक होता है जब हम किसी जरूरतमंद की मदद कर सकें। रक्तदान एक ऐसा उपहार है, जो किसी की जान बचा सकता है।”रक्तदान के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ वृद्धा आश्रम का रुख किया। वहाँ मौजूद बुजुर्गों को ताजे फल भेंट किए और उनके साथ समय बिताया। बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए लंबी उम्र और सफलता की कामना की। कार्यक्रम के दौरान माहौल भावुकता और उत्साह से भरा रहा।इस अवसर पर अजीत बिंद के साथ अच्छे, फुस्सू, आनन्द, कमलेश, सोनू, छोटू, शैलेश, किशन, सत्यदेव, जितेन्द्र सहित कई युवा साथी मौजूद रहे, जिन्होंने इस सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई।अजीत बिंद का यह कदम युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है कि जन्मदिन सिर्फ केक और पार्टी तक सीमित न रहे, बल्कि इसे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम बनाया जाए। उनके इस प्रयास की शहरभर में सराहना हो रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button