गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह की चाची शिया सिंह (70), पत्नी अभय कुमार सिंह, का आज सुबह लखनऊ PGI में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे पिछले डेढ़ माह से वेंटिलेटर पर थीं। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका पार्थिव शरीर आज बद्दूपूर पैतृक आवास लाया जाएगा, जहां से गाजीपुर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिवार व क्षेत्र में गहरा शोक व्याप्त है।