Thursday, August 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeविद्युत करंट से व्यक्ति की मौत, अवर अभियन्ता निलंबित, लाइनमैन बर्खास्त

विद्युत करंट से व्यक्ति की मौत, अवर अभियन्ता निलंबित, लाइनमैन बर्खास्त

गाजीपुर: सादात क्षेत्र के ग्राम दौलतनगर में विद्युत करंट लगने से सूरज पाल (55 वर्ष), पुत्र जुठन पाल की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र सादात के अंतर्गत आने वाली एलटी लाइन के टूटने से यह दुर्घटना हुई। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण गाजीपुर ने बताया कि जांच में लापरवाही सामने आने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।दुर्घटना की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियन्ता मनोज कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही निविदाकर्मी लाइनमैन राजेन्द्र कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि विद्युत सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ, जिसकी वजह से एक निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी।इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button