गाजीपुर। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत की योजना बैठक में गाजीपुर और सैदपुर के जिलाध्यक्ष व जिला मंत्री के नामों की घोषणा की गई। यह बैठक प्रयागराज के नैनी में आयोजित हुई, जिसमें क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय, प्रांत अध्यक्ष कविंद्र प्रताप, प्रांत संगठन मंत्री नितिन भारत एवं प्रांत मंत्री राजनारायण की उपस्थिति में कार्यकर्ता नियोजन के तहत निर्णय लिए गए।बैठक में गाजीपुर जिले से विपिन श्रीवास्तव को जिलाध्यक्ष और विनीत सिंह को जिला महामंत्री (जिला मंत्री) घोषित किया गया। वहीं सैदपुर क्षेत्र से राकेश सिंह को जिलाध्यक्ष तथा राजकिशन को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।नव नियुक्त जिला महामंत्री विनीत सिंह ने कहा कि वह संगठन द्वारा दिए गए इस नए दायित्व को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से निभाएंगे। उन्होंने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक रविराज हिंदू, जिला नगर अध्यक्ष अनुराग चौहान सहित कई अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। यह नियुक्ति संगठन को नई ऊर्जा देने और स्थानीय स्तर पर कार्य को सुदृढ़ करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।