Monday, August 4, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsमुहम्मदाबाद विधानसभा में युवा संघर्ष मोर्चा की विशेष बैठक

मुहम्मदाबाद विधानसभा में युवा संघर्ष मोर्चा की विशेष बैठक

गाजीपुर – मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के टंडवा स्थित मैरिज हॉल में युवा संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में एक संगठित युवा फौज का गठन करना था, जो दलीय सीमाओं से ऊपर उठकर युवाओं के आत्म-सम्मान की रक्षा कर सके। संगठन ने यह संकल्प लिया कि यदि किसी भी युवा के साथ अन्याय या आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाने का प्रयास होता है, तो यह मोर्चा पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा।बैठक में यह भी तय हुआ कि संगठन अपनी गोपनीयता को बनाये रखते हुए निरंतर प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा। कार्यक्रम में राजू लाल यादव, शाहिद खान, मनीष गुप्ता, कुलदीप यादव, सद्दाम खान, शिवानंद यादव एडवोकेट, कुलदीप शर्मा एडवोकेट, दुर्गेश यादव, अजीत कुमार चौधरी, पिंटू यादव, मुलायम यादव, निलेश यादव और राम यादव सहित कई युवा नेताओं और समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि मुहम्मदाबाद का युवा अब किसी का मोहताज नहीं, वह अपने दम पर भविष्य गढ़ना जानता है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button