गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के रेवरिया गांव के पास शनिवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रमोद यादव (34) पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी दुल्लहपुर गांव के रूप में हुई है। वह बिजली विभाग में एसएसओ पद पर संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पिकअप वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मारी और जब युवक सड़क किनारे गिर गया, तो चालक ने उसे दोबारा टक्कर मारकर कुचल दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही दुल्लहपुर थाना प्रभारी केपी सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिकअप वाहन तथा बाइक को जब्त कर लिया।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हर पहलू से मामले की छानबीन की जा रही है।