Saturday, August 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन

गाजीपुर में सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन

गाजीपुर – नीति आयोग द्वारा चयनित आकांक्षात्मक विकास खण्ड कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को विकास भवन सभागार में “सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह” तथा परिसर में “आकांक्षा हाट” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह रहीं। कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, इसके बाद मुख्य अतिथि और मुख्य विकास अधिकारी ने “आकांक्षा हाट” में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।समारोह के दौरान सीएम फेलो डॉ. मो. तारिक जेयाद (विकास खण्ड- विरनो) और विवेक सिंह (विकास खण्ड- वाराचंवर) ने सम्पूर्णता अभियान की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त स्वतः रोजगार विजय कुमार यादव ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल उपलब्धियों का जश्न नहीं, बल्कि सहयोगात्मक शासन और समुदाय की आकांक्षाओं का उत्सव है।मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2024 तक चलाए गए सम्पूर्णता अभियान के तहत तीन थीमों के अंतर्गत छह पैरामीटर को संतृप्त किया गया। विकास खण्ड वाराचंवर में 3 व विरनो में 5 पैरामीटर पूरे किए गए, जिनमें स्वास्थ्य, पोषण, कृषि और एनआरएलएम से संबंधित मापदंड शामिल थे। इस उपलब्धि में संबंधित विभागों के अधिकारियों व फ्रंटलाइन वर्करों की अहम भूमिका रही, जिन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि श्रीमती सपना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आकांक्षी ब्लॉकों में हो रहे विकासात्मक कार्य वास्तव में सराहनीय हैं और सम्पूर्णता अभियान जैसी पहल जमीनी स्तर पर परिवर्तन का प्रतीक है। उन्होंने इसे अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों, सीएम फेलो व फ्रंटलाइन वर्करों (जैसे ANM, CHO, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री) को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।समापन अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, विभागीय अधिकारीगण और अनेक फ्रंटलाइन वर्कर उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button