गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सादात थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उ0नि0 हरिहर प्रसाद मिश्र व उनकी टीम ने मरदापुर मोड़ से अक्कू राम पुत्र लक्ष्मण राम (निवासी सरैया, उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।अभियुक्त अक्कू राम पर हत्या, आगजनी, धोखाधड़ी और आर्म्स एक्ट समेत आठ गंभीर मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।