Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में 54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर में 54 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

गाजीपुर: कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तस्कर के पास से 540 ग्राम मारफीन (हेरोइन) बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 54 लाख रुपये बताई जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अरशद पुत्र कमरुद्दीन, निवासी नईसड़क, काजीपुराकला थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी के रूप में हुई है। फिलहाल वह महुआबाग, गाजीपुर में रह रहा था। पुलिस ने उसे महुआबाग हेड पोस्ट ऑफिस के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कीपैड सैमसंग मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।यह कार्रवाई अपराध और मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई। पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 566/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button