Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshकारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सौंदर्यीकरण के...

कारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सौंदर्यीकरण के लिए सौंपा गया पत्रक

गाजीपुर। गांव के सपूत और कारगिल युद्ध के वीर शहीद इश्तियाक खान को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को उनके मजार पर एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांववासियों के साथ-साथ बाहर से आए कई गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया और शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आनंद राय ‘मुन्ना’, कृष्ण बिहारी राय, सतीश राय, शशांक राय, इम्तियाज भाई, चुन्नू भाई, तासीर अहमद, टिंकू भाई समेत गांव के सभी सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मजार पर फूल माला अर्पित कर राष्ट्र के इस अमर सपूत को नमन किया। पूरे आयोजन स्थल पर देशभक्ति की भावना और गर्व का माहौल व्याप्त रहा।

कारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सौंदर्यीकरण के लिए सौंपा गया पत्रक

मजार के सौंदर्यीकरण को लेकर उठाया गया कदम

इस अवसर पर गांववासियों द्वारा शहीद की मजार के सौंदर्यीकरण और आवश्यक मरम्मत कार्यों को लेकर एक पत्रक भी तैयार कर ब्लॉक प्रमुख आनंद राय मुन्ना जी को सौंपा गया। पत्रक में मजार परिसर की चारदीवारी, पथ-प्रकाश व्यवस्था, शौचालय सुविधा और बैठने की व्यवस्था की मांग प्रमुख रूप से रखी गई थी।

ब्लॉक प्रमुख आनंद राय ‘मुन्ना’ ने सभी ग्रामवासियों के सामने वादा किया कि मजार के सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराया जाएगा और शहीद के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा, “यह हम सबका दायित्व है कि ऐसे वीर सपूतों की स्मृति को सुरक्षित और सम्मानित रूप में अगली पीढ़ी तक पहुँचाया जाए।”

कारगिल शहीद इश्तियाक खान की मजार पर हुआ श्रद्धांजलि कार्यक्रम, सौंदर्यीकरण के लिए सौंपा गया पत्रक

गांववासियों ने जताया आभार

ग्रामवासियों ने ब्लॉक प्रमुख की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई कि वादा जल्द जमीन पर दिखाई देगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि वाकई कार्य संपन्न होता है तो पूरा गांव ब्लॉक प्रमुख का आभार मानेगा।

कार्यक्रम के अंत में देशभक्ति गीतों और शांति प्रार्थना के साथ शहीद इश्तियाक खान की आत्मा की शांति हेतु दुआ की गई। आयोजन ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि शहीद कभी मरते नहीं — वे हमेशा अपने कर्मों और बलिदान के जरिए लोगों के दिलों में जीवित रहते हैं।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button