गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में शनिवार को आरक्षण दिवस एवं संविधान मान स्तंभ स्थापना दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन बंशीबाजार स्थित रॉयल पैलेस में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने की। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सामाजिक न्याय आधारित शासन की स्थापना का संकल्प लिया।संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज देश गंभीर दौर से गुजर रहा है। लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने की साजिशें हो रही हैं। भाजपा सरकार बाबा साहेब अंबेडकर, साहू जी महाराज, डॉ. लोहिया और नेताजी मुलायम सिंह यादव के आरक्षण के सिद्धांतों को खत्म करना चाहती है। यह सरकार गरीबों, दलितों, पिछड़ों और पीड़ितों को आरक्षण से वंचित कर रही है।
शिवपाल यादव ने कहा कि यह सरकार शिक्षा के अधिकार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता छीन रही है। सरकार की नीतियां पूरी तरह से पूंजीपतियों के हित में और गरीबों के विरोध में हैं। प्राथमिक विद्यालयों को बंद कर गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है ताकि वे आगे न बढ़ सकें। उन्होंने नौजवानों से पढ़ाई में आगे बढ़ने और अपने हक के लिए लड़ने का आह्वान किया।उन्होंने सरकार को झूठी और बेईमान बताते हुए कहा कि इसके विकास के दावे कागजों तक सीमित हैं। देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। लोग बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। अस्पतालों में न दवा है, न डॉक्टर। तहसील और थाने भाजपा के कार्यालय बन गए हैं, जहां गरीबों की कोई सुनवाई नहीं होती। चारों ओर अराजकता फैली हुई है, अपराधी सत्ता संरक्षित हो चुके हैं और कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।उन्होंने कहा कि अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं, मंत्री भी बेबस नजर आ रहे हैं। इस सरकार में न तो अपराधियों पर नियंत्रण है, न ही भ्रष्ट अधिकारियों पर। मंत्री और अधिकारी कमीशनखोरी में लगे हैं, विकास के बजट का बड़ा हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।
कार्यक्रम में चौधरी लालता प्रसाद निषाद, विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, विधायक जै किशन साहू,शोएब अंसारी, सैय्यदा शादाब फातिमा, अंकित भारती, काशीनाथ यादव, उमाशंकर कुशवाहा, खुर्शीद अहमद, विजय यादव, सुदर्शन यादव, डॉ. नन्हकू यादव, हैदर अली टाइगर, सुधीर यादव, अभिषेक यादव, अरुण श्रीवास्तव, अमित ठाकुर, डॉ. सीमा यादव, रीना यादव, सुभाष यादव, मुन्ना चौहान, सुशील जायसवाल, ताहिर हुसैन, विरेन्द्र विश्वकर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री कन्हैया लाल विश्वकर्मा और जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव ने संयुक्त रूप से किया। मंच से एक स्वर में समाजवादी पार्टी नेताओं ने आरक्षण बचाने और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष तेज करने का आह्वान किया।