Thursday, July 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalशिवपाल यादव के स्वागत को लेकर जंगीपुर में सपा की तैयारी

शिवपाल यादव के स्वागत को लेकर जंगीपुर में सपा की तैयारी

 

गाजीपुर  जंगीपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में 26 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के आगमन की तैयारी को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी मुन्नीलाल राजभर मौजूद रहे।विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि शिवपाल यादव का आगमन काफी लंबे समय बाद हो रहा है, ऐसे में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे अनुशासित रहते हुए उनका भव्य स्वागत करें। उन्होंने जानकारी दी कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से लेकर जंगीपुर तिराहा तक जगह-जगह स्वागत बिंदु बनाए जाएंगे।डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे प्रतिदिन कम से कम दो घंटे पार्टी गतिविधियों को दें ताकि संगठन और मजबूत हो सके। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी जिले की सभी सातों सीटों पर विजय प्राप्त करेगी।प्रभारी मुन्नीलाल राजभर ने कार्यकर्ताओं से उत्साहपूर्वक स्वागत की अपील की। अंत में अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं का धन्यवाद किया। बैठक का संचालन सुनील यादव ‘सोनू’ ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button