Thursday, August 7, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कटान निरोधी...

गाजीपुर दौरे पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कटान निरोधी कार्यों का किया निरीक्षण

 

गाजीपुर –  उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मंगलवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के शेरपुर और जलालपुर गांव का एक दिवसीय दौरा किया। उन्होंने नाव से गंगा किनारे तटवर्ती इलाकों का निरीक्षण किया और कटान निरोधी कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। मंत्री ने सेमरा से शेरपुर मुबारक बस्ती तक चल रहे बोल्डर पिचिंग कार्य की प्रगति देखी और मुबारकपुर केवट बस्ती के पास हुए कटान की समीक्षा की।उन्होंने अधिशासी अभियंता सत्येंद्र कुमार को निर्देश दिया कि सेमरा के पास बचे 700 मीटर क्षेत्र और मुबारकपुर से आगे के हिस्से की कार्ययोजना तैयार कर जल्द रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि संभावित कटान क्षेत्रों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाई जाए ताकि समय रहते कटाव रोका जा सके।इस अवसर पर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और उनकी मांगों के समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पीयूष राय, युवा भाजपा नेता हिमांशु सिंह, जयप्रकाश राय, ओमप्रकाश राय, हरेंद्र यादव, अशोक चौहान सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। मंत्री ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।हालांकि शेरपुर निरीक्षण के बाद मंत्री का शेष कार्यक्रम अचानक बदल गया और उन्होंने करंडा के बयेपुर सोकनी व जमानिया क्षेत्र के कपूरघाट में प्रस्तावित निरीक्षण स्थगित कर वाराणसी की ओर रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि शेरपुर में हुए कटान रोधी कार्य से नुकसान नहीं हुआ है और आसपास के क्षेत्रों को भी बचाने हेतु योजनाएं बनाई जाएंगी।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button