गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के महैंगवा के पास वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नसीरपुर गांव निवासी हरेंद्र राजभर (28) और अर्जुन राजभर (26) बाइक से बरही की ओर रिश्तेदारी में जा रहे थे। महैंगवा के पास मऊ की दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस सेवा को सूचना दी और घायलों को मरदह स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है और वाहन की तलाश जारी है।